Blog Me Font Change Karke Bataiye Google Font Kaise Lagate Hai In Hindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJe5AU6GkJaESeUJIt71LZHpbp_1LCaApx-3L_B0gX0-eN2pMWObfw9LamrIFI3Ncv33OUtG-Zbw_p1pqdJ0dCu_8KCUOrvIcTURmuz95Ki4SoPitaQspvP1dHWGtOJYqxtv3vl-7mlJI/w320-h183/Blog+Me+Font+Change+Karke+Bataiye+Google+Font+Kaise+Lagate+Hai+In+Hindi.jpg)
Blog or Wordpress pe Blogging टाइम में हमें बहुत सी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे – ब्लॉग में seo friendly पोस्ट लिखकर google में उसे rank करवाना| keyword planner का use करना, google font का use करके ब्लॉग को eye catching बनाना etc. लेकिन इसके साथ साथ आपको चाहिये कि आपके ब्लॉग का design भी बहुत बढ़िया हो। Blog Me Font Change Karke Bataiye Google Font Kaise Lagate Hai In Hindi हर कोई कहता आया है कि “content is king” हाँ ये बात भी सही है लेकिन इसके साथ साथ आपके ब्लॉग का design भी बहुत अच्छा होना चाहिये | मैंने भी बहुत से blogger ऐसे देखे है जो सच में बहुत अच्छा content लिखते है लेकिन वो सिर्फ लिखने तक ही सीमित है इसके अलावा उनको कुछ नहीं आता इस कारण वो Blogging में ज्यादा आगे जल्दी से नहीं आ पाते आपके ब्लॉग का design ऐसा होना चाहिये कि विजिटर आपके ब्लॉग में एक बार विजिट करते ही उसे bookmark कर ले बहुत से ऐसे लोग है जो मुझसे पूछते है कि आप ब्लॉग में कौनसा font use करते है तो उनको मैं बता दू कि मैं laila font का use अपने ब्लॉग में करता हूँ और इसी font का use दुसरे बलोग ...