Sharad Purnima 2020, Wishes, Images, Greetings, Quotes, SMS, Facebook & Whatsapp Status

Tags : spiritual,religion,Sharad Purnima 2020, Sharad Purnima Wishes, Sharad Purnima Images, Sharad Purnima Greetings, Sharad Purnima WhatsApp Wishes,Lifestyle and Relationship,Spirituality,Religion

Sharad Purnima 2020, Wishes, Images, Greetings, Quotes, SMS, Facebook & Whatsapp Status

Sharad Purnima 2020: आज 30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। यह पूर्णिमा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आती है। इसे शरद पूर्णिमा के अलावा कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में इस पूर्णिमा का बेहद ही खास महत्व है। माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं में होता है और धरती पर अमृत वर्षा करता है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति 16 कलाओं से युक्त होता है वो सर्वोत्तम माना जाता है। कथाओं के अनुसार, श्रीकृष्‍ण ने 16 कलाओं के साथ जन्‍म लिया था। शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का अवतरण हुआ था।

शरद पूर्णिमा के दिन खीर का भी बहुत महत्व होता है। इस दिन आप खीर तो बनाएंगे ही साथ ही अपने दोस्तों को शरद पूर्णिमा की बधाई भी दें। इस दिन की बधाई देने के लिए आप वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए अपने दोस्तों और परिजनों को निम्न मैसेजेज भेज सकते हैं।

शरद पूर्णिमा के बधाई संदेश:

शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयां


संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई


शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए
आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं



चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वाद
सिर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनाएं
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


शरद पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यार
बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना इस साल, हर साल
शुभ शरद पूर्णिमा 

Tags : spiritual,religion,Sharad Purnima 2020, Sharad Purnima Wishes, Sharad Purnima Images, Sharad Purnima Greetings, Sharad Purnima WhatsApp Wishes,Lifestyle and Relationship,Spirituality,Religion

Comments

Popular posts from this blog

Happy Mundan Ceremony Messages, Wishes, Invitations & Quotes in Hindi and English

Happy Guru Nanak Jayanti 2021: Best Wishes, messages, quotes, SMS, Facebook and Whatsapp status for Gurpurab

Life Insurance Quotes